बहार लोक सेवा आयोग
15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001
विज्ञापन सं0 - 04/2015
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (पशुपालन), बिहार के अन्तर्गत बिहार पशु चिकित्सा सेवा (मूल कोटि) के 389 + 514 + 74 (बैकलॉग) = कुल 977 (नौ सौ सतहत्तर) रिक्त पदों पर वेतनमान 9300-34800/- (पे बैण्ड-2), ग्रेड पे-5400/- में नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए जाते है।