मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
रेजिडेंसी एरिया - इंदौर
विज्ञापन क्रमांक 03/चयन/2015/08.06.2015
चिकित्सा अधिकारी के 1896 पदो हेतु विज्ञापन
चिकित्सा अधिकारी : बैकलाग रिक्तिया - 394 (अनु. जाति- 27, अनु. जनजाति - 367)
सामान्य रिक्तियां - 1502 (अना - 688, अनु. जाति - 111, अनु. जनजाति - 250, अ.पि.व. - 453)
वेतनमान : रु.15600-39100 + 5400 ग्रेड पे तथा राज्य शासन द्वारा समय समय पर प्रसारित आदेशो के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगें।
अनिवार्य शैक्षणिक अहर्ता : एम.बी.बी.एस. या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अहर्ता मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीकरण अनिवार्य है।
आयु सीमा : 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 40 वर्ष के आयु पूर्ण न की हो।
आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन पत्र दिनांक 15.06.2015 (दोपहर 12:00 बजे) से दिनांक 14.07.2015 (रात्रि 12:00 बजे) तक भरे जा सकते हैं।
आयोग कार्यालय में अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25.07.2015
No comments:
Post a Comment