Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • MPPSC Indore Online Apply 2015 for Assistant Last Date : 22.06.2015

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 
    रेजिडेंसी एरिया  - इंदौर 

    विज्ञापन क्रमांक 02/स्थापना/2015/05.06.2015 

    सहायक वर्ग-3 (Assistant Grade-3) : कुल पद 02 

    वेतनमान : रु.5200-20200 + 1900 ग्रेड पे तथा राज्य शासन द्वारा समय समय पर प्रसारित आदेशो के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगें।

    अनिवार्य शैक्षणिक अहर्ता :  हायर सेकेंडरी अथवा 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण एवं मध्य प्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परिषद,भोपाल द्वारा हिंदी मुद्रण परीक्षा उत्तीर्ण एवं निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्थाओं में से किसी एक संस्था से कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

    आयु सीमा : 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 40 वर्ष के आयु पूर्ण न की हो। 

    आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन पत्र दिनांक 09.06.2015 (दोपहर 12:00 बजे) से दिनांक 22.06.2015 (रात्रि 12:00 बजे) तक भरे जा सकते हैं।

    आयोग कार्यालय में अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27.06.2015

    No comments:

    Post a Comment