राजस्व विभाग,
उ0 प्र0
लेखपाल भर्ती परीक्षा - 2015
Lekhpal Recruitment Examination 2015
यह विज्ञापन राजस्व परिषद की Website http://bor.up.nic.in व संबंधित जनपद की वेबसाईट ( परिशिष्ट - ) पर भी उपलब्ध होगा। इस विज्ञापन में आवेदन करने हेतु (ON-LINE APPLICATION SYSTEM) लागू है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे अतएव अभ्यर्थी आन-लाइन आवेदन ही करें।
लेखपाल कुल संख्या- 13600
वेतनमान: रू0 5,200/- से रू0 20,200/- ग्रेड वेतन-रू0 2000/- अराजपत्रित/अस्थाई/ स्थाई
शैक्षिक अर्हतायें अनिवार्यः सेवा में सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास 0प्र0माध्यमिक शिक्षा की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
रिक्तियों की संख्या वर्तमान में प्रदेश में लेखपाल पद की रिक्तियों की कुल संख्या- 13600 है, जो विज्ञप्ति में जनपदवार प्रकाशित करायी गयी है। अभ्युक्ति अभ्युक्ति- विशेष परिस्थितियों में रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथिः- परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथिः- 21 जुलाई 2015 21 जुलाई 2015 21 जुलाई 2015
आन-र्लाइन आवेदन स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि- किये जाने की अंतिम तिथि- कये जाने की अंतिम तिथि- 22 जुर्लाइ 2015.
No comments:
Post a Comment