बिहार कर्मचारी चयन आयोग
पोo-वेटनरी कॉलेज,पटना-14
विज्ञापन संख्या- 05010115
स्वस्थ्य विभाग,बिहार पटना के अधीनस्थ विभिन्न जिलों के असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी(सिविल सर्जन) के अधीन निम्नांकित रिक्त पदो पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आयोग वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in पर आमंत्रित किये जाते है।
प्रयोगशाला प्रेवैधिक : कुल पद-1772
वेतनमान : रु.5200-20200, ग्रेड-पे 2800/-
शैक्षणिक योग्यता : स्वस्थ्य विभाग के पत्रांक-396(4) दिनांक-24.03.2015 के अनुसार जो अभियर्थी दिनांक-31.12.2005 तक D.M.L.T में नामांकित एवं उत्तीर्ण हो चुके हैं उनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईoएसoसीo/10+2 विज्ञान होगी एवं दिंनाक-31.12.2005 के बाद अर्थात दिनांक-01.01.2006 से नामांकित एवं उत्तीर्ण हो चुके अभियर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट/10+2 (भौतिक विज्ञान,रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान,अंग्रेजी के साथ) होगी।
तकनिकी योग्यता : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रयोगशाला प्रेवैधिक के डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्णता एवं तत्संबंधी प्रमाण पत्र।
परीक्षा शुल्क : सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभियार्थी परीक्षा शुल्क के लिए 375/- रुपये का तथा मात्र मात्र वे उम्मीदवार जो बिहार के स्थायी है है तथा अनुसूचित जाती/ जनजाति के भी है, 100/- रुपये परीक्षा शुल्क बैंक चालान भारतीय स्टेट बैंक के किसी शाखा मे जमा करंगे। बिहार राज्य के बहार के सभी श्रेणी के अभियर्थियो के लिए परीक्षा शुल्क 375/-रुपया निर्धारित है। अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात चालान डाउनलोड कर भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी शाखा में दिनांक-26.06.2015 से 16.07.2015 तक समर्पित करेंगे।
अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि दिनांक--26.06.2015 से 20.07.2015 की रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है।
No comments:
Post a Comment