चयन भवन, मेन रोड नं . 1, चिनार पार्क (ईस्ट), भोपाल - 462011
वनरक्षक के रिक्त पदों की भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2015
वनरक्षक कुल पद- 2400
शैक्षणिक योग्यता : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल से अथवा मान्यता प्राप्तसमकक्ष संस्थान से पुरानी पद्धति से हायर सेकेण्डरी अथवा 10+2 पद्धति से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण।
वेतनमान : रु.5200-20200 +1900 ग्रेड पे।
आवेदन शुल्क :
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिये रु. 500/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिये ( केवल म.प. के मूल निवासियो के लिये ) रु. 250/-
बैगा, सहारिया एवं भारिया विशेष अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये कोई परीक्षा शुल्क नही
नोट : आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम.पी. आॅनलाईन का पोर्टल शुल्क रू. 70/- देय होगा।
आवशयक तिथियाँ :
आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि 29.04.2015
आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 28.05.2015
आवेदक द्वारा आॅनलाईन आवेदन-पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि 29.05.2015
आवेदक द्वारा आॅनलाईन आवेदन-पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 04.06.2015
परीक्षा दिनांक व दिन 16.08.2015 (रविवार)
No comments:
Post a Comment