Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • Welcome to BSSC.BIH 2015-2016, Apply Online for 4391 Agriculture Co-ordinator

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    बिहार कर्मचारी चयन आयोग
    पो.-वेटनरी कॉलेज पटना-14

    विज्ञापन संख्या-02010115

    कृषि निदेशालय,बिहार,पटना के अंतरगर्त कृषि,समन्वयक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति हेतु विज्ञापन।


    कृषि,समन्वयक (Agriculture Co-ordinator) : (Total Posts 4391)
    वेतनमान : रु.5200-20200 + ग्रेड पे 2800/-
    शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविधालय/महाविधालय या संस्थान से कृषि विज्ञान/पशु चिकित्सा/मतिस्यकी/कृषि अभियंत्रण/उधान/वानिकी/गव्य तकनीकी में स्नातक।नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के पूर्व अभ्यर्थियों को उक्त विषयो में स्नातक उत्तीर्ण होना आवशयक है। जिन अभियर्थियों का परीक्षाफल उक्त तिथि तक प्रकाशित नहीं हुआ हो,वे इस नियुक्ति के लिए अयोग्य होंगे। 

    ऑनलाइन आवेदन निबंधन प्रारम्भ होने की तिथि 05.05.2015 तथा ऑनलाइन आवेदन निबंधन की अंतिम तिथि 29.05.2015 

    अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05.05.2015 से 04.06.2015 की रात्रि 12:00 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर भरा जा सकता है। 

    No comments:

    Post a Comment