राजस्थान लोक सेवा आयोग,
अजमेर
अजमेर
विज्ञापन संख्या: 01/भर्ती/2015-16
आयोग द्वारा अभियोजन विभाग के सहायक लोक अभियोजक-द्वितीय श्रेणी के 130 पदों हेतु जारी विज्ञापन संख्या 06/भर्ती/2013-14 दिनांक 05.08.2013 को विभाग के पत्र दिनांक 08.05.2015 के क्रम में प्रत्याहारित (Withdraw) किया जाता है।
सहायक लोक अभियोजक - द्वितीय श्रेणी
सामान्य 272 पद
सहरिया 3 पद
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव - Degree in law (Professional) from a University established by law in India and recognised as such under the Advocates Act, 1961.
2- Two years experience at the bar
अनिवार्य योग्यताः- Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani dialects and social customs of Rajasthan.
आयु :- दिनांक 01.01.2016 को न्यूनतम् 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से कम।
रनिंग पे-बैण्ड:- रूपये 9300-34800 ग्रेड-पे रू.4200/-
शैक्षणिक अर्हता : संबंधी प्रावधान प्रार्थी को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता प्राप्त करने के पष्चात् निर्धारित अनुभव आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक तक प्राप्त होना आवष्यक है,अन्यथा अपात्र।
आवेदन अवधि दिनांक 21-05-2015 से दिनांक 22-06-2015 रात्रि 12-00 बजे तक ।
चयन प्रक्रिया : The examination scheme for recruitment shall consist of an objective type examination and interview
Apply Online
No comments:
Post a Comment