नवीन ओखला औधोगिक विकास
मुख्य प्रशाशनिक भवन, सेक्टर-6,नोएडा-201301 उ0 प्र0.
नोएडा प्राधिकरण द्वारा समूह 'ख','ग' तथा 'घ' के निम्नलिखित रिक्त पदों जिनके संबंध में पूर्ण विवरण पदों के सम्मुख अंकित हैं, पर ऐसे अभियर्थियों से लिखित परीक्षा/टंकण परीक्षा/प्रयोगात्माक परीक्षा/साक्षात्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-
लिखाधिकारी - समुह ख : 03 (SC-01, OBC-01, GEN-01)
प्रबंधक - समुह ख : 06 (SC-02, OBC-01, GEN-03)
सहायक निदेशक (उधान) - समुह ख : 01 (GEN-01)
सहायक भण्डार क्रय अधिकारी - समुह ख : 01 (GEN-01)
प्रोग्रामर - समुह ग : 01 (GEN-01)
अवर अभियंता (सिविल) - समुह ग : 21 (SC-05, OBC-06, GEN-10)
सहायक विधि अधिकारी - समुह ग : 04 (SC-01, OBC-01, GEN-02)
उधान निरीक्षक - समुह ग : 14 (SC-03, OBC-04, GEN-07)
नियोजक सहायक - समुह ग : 08 (SC-02, OBC-02, GEN-04)
आशुलिपिक - समुह ग : 03 (SC-01, OBC-01, GEN-01)
लेखपाल - समुह ग : 04 (SC-01, OBC-01, GEN-02)
सहायक लेखाकार - समुह ग : 31 (SC-07, OBC-09, GEN-15)
कनिष्ठ सहायक - समुह ग : 04 (SC-01, OBC-01, GEN-02)
कनिष्ठ क्रय सहायक - समुह ग : 03 (SC-01, OBC-01, GEN-01)
ड्राफ्ट्समैन - समुह ग : 01 (GEN-01)
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A - समुह ग : 08 (SC-02, OBC-02, GEN-04)
सहायक केयर टेकर - समुह ग : 01 (GEN-01)
सहायक मैकेनिक कम ऑपरेटर - समुह ग : 14 (SC-03, OBC-04, GEN-07)
चालक - समुह ग : 29 (SC-06, OBC-09, GEN-14)
इलेक्ट्रीशियन - समुह ग : 06 (SC-02, OBC-01, GEN-03)
मोडलर - समुह ग : 01 (GEN-01)
स्टोर मुंशी - समुह घ : 02 (SC-01, GEN-01)
चौकीदार - समुह घ : 04 (SC-01, OBC-01, GEN-02)
पत्रवाहक - समुह घ : 26 (SC-06, OBC-07, GEN-13)
सफाई कर्मी - समुह घ : 10 (SC-02, OBC-03, GEN-05)
बेलदार - समुह घ : 10 (SC-02, OBC-03, GEN-05)
उधान कर्मी - समुह घ : 34 (SC-07, OBC-10, GEN-17)
वर्क मिस्त्री - समुह घ : 04 (SC-01, OBC-01, GEN-02)
आवेदन पत्र दिनांक 15 मई,2015 से 08 जून, 2015 तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा अथवा कार्यालय समय में स्वागत कक्ष,मुख्य प्रशासनिक भवन,नवीन ओखला औधोगिक विकास प्राधिकरण, सेक्टर-6,नोएडा, जिला - गौतमबुद्ध नगर, 201301 उ0 प्र0. को अथवा संबंधित बैंक साखा को प्राप्त हो जाने चाहिए।
Application Form
No comments:
Post a Comment