राजस्थान लोक सेवा आयोग,
अजमेर
शुद्धि पत्र संख्या - 01/2015-16
आयोग के विज्ञापन संख्या 08/परीक्षा/13-14 दिनांक 18.09.2013 एवं शुद्धि पत्र संख्या 10/2014-15 दिनांक 31.10.2014 के संबंध में राजस्व मण्डल, अजमेर द्वारा उनके पत्र क्रमांक प.2(2)रामले/स्था/2011/592 दिनांक 16.04.2015 के द्वारा तहसील राजस्व लेखाकार के पदों की संख्या में व व्रद्धि किये जाने के फलस्वरूप तहसील राजस्व लेखाकार के पदों का वर्गवार वर्गीकरण निम्नानुसार अधिसूचित किया जाता हैं।