Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पीलीभीत Vacancies 2015-2016 Application for 24 Teacher Positions

    कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
    पीलीभीत।

    जनपद पीलीभीत में विकास खण्ड स्तर पर संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में निम्नांकित विवरणानुसार रिक्त पदों पर नितान्त अस्थायी रूप से संविदा के आधार पर कर्मियो का चयन किया जाना है। जिनके लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर शासनध्परियोजना द्वारा निर्धारित अर्हता एंव शर्तो के अनुरूप आमंत्रित किये जाते है।

    पूर्ण कालिक शिक्षिका अंग्रेजी (महिला) 01
    मानदेय प्रति माह रू020000/-

    पूर्ण कालिक शिक्षिका विज्ञान (पी0सी0बी0) (महिला) 01
    मानदेय प्रति माह रू020000/-

    पूर्ण कालिक शिक्षिका काफ्ट एंव संगीत (महिला) 02
    मानदेय प्रति माह रू020000/-

    पूर्ण कालिक शिक्षिका सामाजिक विषय (महिला) 02
    मानदेय प्रति माह रू020000/-

    पूर्ण कालिक शिक्षिका शारिरिक शिक्षा (महिला 01
    मानदेय प्रति माह रू020000/-

    अंशकालिक शिक्षिका कम्प्यूटर (महिला) 03
    मानदेय प्रति माह रू05000/-

    अंशकालिक शिक्षिका गणित (पी0सी0एम0) (महिला) 03
    मानदेय प्रति माह रू05000/-

    अंशकालिक शिक्षिका विज्ञान (पी0सी0बी0) (महिला) 03
    मानदेय प्रति माह रू05000/-

    उर्दू शिक्षकध्शिक्षिका 03
    मानदेय प्रति माह रू012000/-

    लेखाकार (महिला) 02
    मानदेय प्रति माह रू010000/-

    रसोईया (महिला 03
    मानदेय प्रति माह रू06000/-

    आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति जो स्वयं प्रमाणित हों तथा दो स्वंय का पता लिखे लिफाफे जिस पर रू0 25-25 के डाक टिकट लगे हों संलग्न किया जाना अनिवार्य हैं।

    आवदेन पत्र बन्द लिफाफे में जिस पर आवेदित पद एंव विषय का नाम लिखा हो, जो दिनांक 15.07.2015 को सांय 0500 बजे तक पंजिकृत डाक के माध्यम से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पीलीभीत को प्राप्त हो जाये। निर्धारित तिथि एंव समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्रो पर कोई विचार नही किया जायेगा। डाक द्वारा आवेदन पत्र विलम्ब से प्राप्त होने पर कार्यालय किसी भी दशा मे उत्तरदायी नही होगा।

    एप्लीकेशन फॉर्म 

    No comments:

    Post a Comment