Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • Welcome to UPSSSC Recruitment 2015-2016 Online Apply for 3587 ग्राम पंचायत अधिकारी Last Date : 11.07.2015

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,
    लखनऊ। 

    विज्ञापन संख्याo 7(3)/2015

    निदेशक पंचयती राजउत्तर प्रदेश,लखनऊ के नियंत्रणाधीन "ग्राम पंचायत अधिकारी" वेतन बैंड 5200-20200,ग्रेड पे - 2000 के कुल रिक्त 3587 स्थायी पदों को साक्षात्कार के माध्यम से चयन हेतु,भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। 

    ग्राम पंचायत अधिकारी : 3587 (अनारक्षित-2041, अनुसूचित जाती-614, अनुसूचित जनजाति-56, अन्य पिछड़ा वर्ग-876) 
    वेतन बैंड : रु.5200-20200,ग्रेड पे - 2000/-

    शैक्षिक अर्हतायें अनिवार्यः अभ्यर्थी  के पास माध्यमिक शिक्षा की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा डोयक सोसाइटी द्वारा प्रदत "सीo सीo सीo" प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

    चयन प्रक्रिया : ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर चयन का आधार साक्षात्कार है। 

    परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथिः- - 11 जुलाई 2015. 
    आन-र्लाइन आवेदन स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि-  13 जुर्लाइ 2015.

    No comments:

    Post a Comment