उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्त्पादन सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्त्पादन निगम ली0
(उo प्रo सरकार का उपक्रम)
कक्ष संख्या 1025,दशम तल, विस्तार 14-अशोक मार्ग,लखनऊ-226001
विज्ञापन संo यू-17/उoप्रoराoविoउoसेoआo/2015/सीधी भर्ती
उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्त्पादन निगम ली0 हेतु अनारक्षित,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के रसायनज्ञ संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती माध्यम से प्रतियोगात्मक परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा चयन हेतु निर्धारित योग्यता रखने भरतीय नागरिकों से आवेदन ऑनलाइन माध्यम द्वारा आमंत्रित है :
रसायनज्ञ श्रेणी-II (Chemist Grade-II) कुल पद - 31
वेतनमान : रु.9300-34800 ग्रेड पे रु.4200/-
शैक्षिक अर्हतायें : उक्त पद हेतु करने के तिथि को विधि द्वारा उत्तर प्रदेश में स्थापित किसी विश्वविधालय से या राज्यपाल द्वारा इस निमित्त मान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविधालय से रसायन शास्त्र में कम से कम दृितीय श्रेणी में एमo एसo सीo की उपाधि हो।
आयु : दिनांक 01.01.2015 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष।
आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी (उoप्रo के मूल निवासी ) रु.700/-
अन्य श्रेणी : रु.1000/-
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण करने की तिथियाँ : 22.06.2015 से 21.07.2015
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथियाँ : 23.06.2015 से 23.07.2015
प्रवेश पत्र डोनलोड करने के संभावित तिथियाँ : 01.08.2015 से 08.008.2015
Apply Online
No comments:
Post a Comment