Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • Welcome to UJVNL Uttarakhand 2015-2016 Apply Online 311 Apprentice

    यूजेवीएन लिमिटेड़
    (पूर्ववर्ती  उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लि0)
    (उत्तराखण्ड सरकार का उद्यम) देहरादून।

    विज्ञापन संख्या./Rectt/01/2015-16

    यूजेवीएन लिमिटेड उत्तराखण्ड सरकार का एक उपक्रम है जो विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत है एवं उत्तराखण्ड में विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं संवर्धन की दिशा में अग्रसर है। यूजेवीएन लिमिटेड निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आॅनर्लाइन (Online) आवेदन पत्र आमंत्रित करता हैः



    सहा0 अभि0 प्रशिक्षु : कुल पद : 118
    वेतन बैण्ड-3, रु015600-39100, ग्रैड वेतन रु05400
    आवश्यक शैक्षिक/तकनीकी योग्यतायें : 
    सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षु) पद हेतु भारत/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से अभियांत्रिकी की सम्बन्धित शाखा (इलैक्टि ªकल/मैकेनिकल/इलैक्ट्रोनिक्स/जानपद) में सामान्य/अन्य श्रेणी के अभ्यथियों के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री अथवा AMIE (Section A & B) उत्तराखण्ड राज्य के अनु0जा0/अनु0जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए केवल उपरोक्त अर्ह परीक्षा में उत्तीर्ण होनाआवश्यक है। विभागीय (यूजेवीएन लिमिटेड़ मे कार्यरत) सामान्य एवं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को अर्ह परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण  होना चाहिए।

    अवर अभि0 प्रशिक्षु : कुल पद : 193
    वेतन बैण्ड-2, रु09300-34800, ग्रैड वेतन रु04200
    आवश्यक शैक्षिक/तकनीकी योग्यतायें : 
    अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) पद हेतु भारत/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पोलिटैक्निक/संस्थान से अभियांत्रिकी की सम्बन्धित शाखा में (इलैक्टि ªकल/मैकेनिकल/इलैक्ट्रोनिक्स/जानपद) में सामान्य/ अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए में 55 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा एवं विभागीय (यूजेवीएन लिमिटेड़ में कार्यरत) सामान्य एवं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को अर्ह  परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। उत्तराखण्ड राज्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए उपरोक्त अर्ह  परीक्षा में केवल उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य र्कोइ  अभियांत्रिकी शाखा एवं उच्च शैक्षिक योग्यता अनुमन्य नहीं होगी।

    आवेदन शुल्कः सभी पदों हेतु सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य श्रेणियों के लिए रू0 500.00 तथा उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रू0 250.00 का आवेदन शुल्क (nonrefundable) देय है। 

    इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी वैबसाईट www.ujvnl.com  पर दिये गये निर्देशों के अनुसार दिनांक 01.07.2015 से 31.07.2015 तक आॅनलाइन आवेदन करें। अन्य किसी प्रकार के प्रारूप पर पे्रषित आवेदन पत्र स्वीकार नहींकिये जायेंगे।

    आॅन लाईन (Online) आवेदन करने के उपरान्त अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड  कापी वैबसाइट से डाउनलोड कर वांछित प्रमाण पत्रों (यथा जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन प्रमाणपत्र (अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) के पद हेतु) एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क (बैंक ड्राफ्ट) सहित लिफाफे पर Application for the post of Assistant Engineer(Trainee) (E&M) or (Civil)/ Junior Engineer(Trainee) (E&M) or (Civil), जिस पद के लिए आवेदन किया हो, अंकित कर केवल पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा निम्नलिखित पते पर इस प्रकार भेजें कि दिनांक 10-08-2015 तक अवश्य पहुंच जाएः
    संयोजक (परीक्षा एवं चयन)
    जी0बी0 पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, लेम्बर्ट  स्कावयर गेस्ट हाऊस,
    पन्तनगर, ऊधमसिंहनगर- 263145. 

    IMPORTANT DATES FOR APPLICATION: 
    Start of Online Application 01-07-2015 
    Last Date of submitting Online Application 31-07-2015 
    Last Date for receiving Hard Copy of Application along with self attested documents/Application Fee at Pantnagar 10-08-2015

    Apply Online

    No comments:

    Post a Comment