Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • Welcome to District Education Office Dhanbad Recruitment 2015 - Apply for 1058 Primary Teacher Last Date : 04.07.2015

    जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय,
    धनबाद। 

    विज्ञप्ति संख्या - 07/2015 

    झारखण्ड अधिविध परिषद द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 5 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों से राजकीयकृत प्राथमिक विधालयों में गैर योजना अंतर्गत स्वीकृत इण्टर प्रशिक्षित शिक्षक एवं योजना अन्तर्गत स्वीकृत इण्टर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु संलग्न प्रपत्र में दिनांक - 04.07.2015 के 5:00 बजे अपराह्न तक स्पीड-पोस्ट/निबंधित डाक के माध्यम से आवेदन पत्र निम्नांकित पते पर आमंत्रित किया जाता है। दिनांक - 04.07.2015 के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। 
    पता -  जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय,धनबाद। 
    मिश्रित भवन (भू-तल),पिन कोड-826001 

    गैर योजना अंतर्गत इण्टर प्रशिक्षित शिक्षक के रिक्त पदों (अग्रणीत सहित) : 906 
    कार्यरत पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 442
    गैर पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 464

    योजना अंतर्गत इण्टर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक के रिक्त पदों (अग्रणीत सहित) : 152 
    कार्यरत पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 79
    गैर पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पद : 73

    शिक्षको की नियुक्ति मूल कोटि (basic grade) के वेतनमान रु.9300-34800, ग्रेड पे-4200 में होगी। 

    No comments:

    Post a Comment