उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान
सैफई, इटावा.206130(उ0प्र0)
वज्ञापन संख्या: 05/रिम्स एण्ड आर /2015-16
संस्थान में सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु निम्नलिखित रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैंः-
मुख्य नर्सिंग अधिकारी : 01 (UR)
वेतन बैण्ड रू. 15600-39100 ग्रेड वेतन-रू.7600/-
शैक्षिक योग्यता : बी0एस0सी नर्सिंग और 10 वर्षका अनुभव और कम से कम 05 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव (यथा उप नर्सिंग अधीक्षक/नर्सिंग अधीक्षक) किसी बड़े चिकित्सालय या मेडिकल कॉलेज मे एम0एस0सी (नर्सिंग) के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।
स्टाफ नर्स : 150
(75 UR,
41 OBC,
31 SC,
03 ST)
वेतन बैण्ड रू.9300-34800 ग्रेड वेतन-रू.4600/-
शैक्षिक योग्यता : माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा और इन्टमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी में डिप्लोमा या समकक्ष। उ0प्र0 स्टेट नर्सिंग काउन्सिल में नर्स एण्ड मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। किसी बड़े अस्पताल या मेडिकल कालेज में कार्य अनुभव या बी.एस.सी.(नर्सिंग) के अभ्यर्थियों को वरियता दी जायेगी।
आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क (सामन्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये रू.500/- व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये रू. 250/-) बैंक ड्राफ्ट के रूप में जो कि बैंक ऑफ इंडिया/स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/बैंक ऑफ बडोदा/यूनियन बैंक ऑफ इंडिया/इलाहाबाद बैंक/पंजाब नेशनल बैंक से जारी किया गया हो तथा ’’वित्त नियंत्रक, रिम्स एण्ड आर, सैफई, इटावा’’ के पक्ष में देय हो, संलग्न करना अनिवार्य है। अन्य बैंकों से जारी किये गये ड्राफ्ट मान्य नहीं होगें।
आवेदन पत्र निदेशक,उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैर्फइ , इटावा-206130 के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा दिनांक 06 जुर्लाइ 2015 सायंकाल 5.00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment