Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • MP Tourisum Recruitment 2015-2016 Apply Online for 60 Various Position Last date : 24.06.2015

    मध्य प्रदेष राज्य पर्यटन विकास निगम
    भोपाल

    मध्य प्रदेष राज्य पर्यटन विकास निगम मर्यादित भोपाल के अंतर्गत प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, उपयंत्री एवं लेखापाल के सीधी भर्ती के विभिन्न पदों की भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2015

    प्रबंधक 16
    शैक्षणिक योग्यता : हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण , मान्यता प्राप्त संस्थान/आई.एच.एम. से 03 वर्षीय होटल प्रबंधन में डिग्री।अंगे्रजी बोलने एवं लिखने का ज्ञान होना आवष्यक है। अन्य विदेषी भाषा का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जावेगी। कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान होना आवष्यक है।

    उपयंत्री 13 
    शैक्षणिक योग्यता : बी.ई. अथवा डिप्लोमा, सिविल

    सहायक प्रबंधक 17 
    शैक्षणिक योग्यता : एम.बी.ए., एम.टी.ए. कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान होना आवष्यक।

    लेखापाल 14 
    शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से वाणिज्य संकाय में स्नातक डिग्री 1 वर्षीय कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोस

    आॅनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को उपर्युक्तानुसार परीक्षा शुल्क एवं पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर की आवश्यकता होगी। आवेदक यदि एम.पी. आॅनलाइन के माध्यम से आवेदन करता है तो उसे एम.पी. आॅनलाइन के कियोस्क पर रु.600/- शुल्क देय होगा तथा मध्यप्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्ग तथा निःशक्तजनों के उम्मीदवारों को रु.300/- शुल्क देय होगी। उक्त के अतिरिक्त अन्य र्कोइ  शुल्क कियोस्क पर देय नहीं होगा। 

    आॅनलाईन आवेदन दिनांक 10.06.2015 से दिनांक 24.06.2015 तक भरे जायेंगे। 
    आवेदक अपने एडमिड कार्ड  01.07.2015 को एम.पी. ऑनलाइन के पोर्ट ल से
    डाउनलोड कर सकते है।

    No comments:

    Post a Comment