Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • GBPUAT Uttarakhand Recruitment 2015-2016 Application Form for 70 सहायक लेेखाकार Last Date : 06.07.2015

    गोविन्द बल्लभ पन्त कृशि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय
    पन्तनगर-263145 ऊधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड

    वज्ञापन संख्या - वि0नि0/01/2015

    विष्वविद्यालय मेें सहायक लेेखाकार वेेतन बैण्ड-1  रू.5200-20200,ग्रेेडवेेतन- रू.2800 केे रिक्त पदोें पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। सहायक लेखाकार पद की रिक्तियों की संख्या का विवरण निम्नानुसार हैः-

    सहायक लेेखाकार 
    वेेतन बैण्ड-1  रू.5200-20200,ग्रेेडवेेतन- रू.2800/-

    शैक्षिक योेग्यताः- सहायक लेेखाकार केे पद पर सीधी भर्ती हेेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता बी0काॅम0 या पोस्ट ग्रेजुए टडिप्लोमा इन एकाउन्टेन्सी एवं कम्प्यूटर संचालन में Department of Electronics Accredited Computer Course (DOEACC) से निर्गत ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र का सार्टीफिकेट, कम्प्यूटर पर 5000 की-डिप्रेषन प्रति घण्टा की गति के साथ देवनागिरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान।

    परीक्षा शुल्कः- नियंत्रक, गो0ब0 पन्त कृषि एवं प्रौ0 विष्वविद्यालय, पन्तनगर के पक्ष में भारतीय स्टेट बैंक, पन्तनगर (कोड संख्या-1133) में देय रू.00.00 सामान्य एवं पिछड़े वर्ग तथा रू.100.00 अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु रेखांकित बैंक ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जायेगा। आवेदन शुल्क विष्वविद्यालय के नियंत्रक कार्र्या लय केेबरसरअनुुभाग में नकद भी जमा किया जा सकता हैै।

    आवेदन पत्र का अग्रसारण:- अभ्यर्र्थी  निर्र्धा रित प्रारूप पर स्पष्ट हस्तलिपि मेें एवं पूर्ण रूप सेे भरेे हुए आवेेदन पत्र (स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्रों सहित।) 9"*12" साईज के लिफाफेे में रखकर ’’संयोंजक, परीक्षा एवं चयन, लैम्बर्ट स्क्वायर अतिथि गृह, गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय, पन्तनगर, जिला-ऊधमसिंहनगर-263145, उत्तराखण्ड’’ के पते पर स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से अंतिम तिथि दिनांक 06 जुलाई 2015 को सायं 5 बजे तक प्राप्त होे जाने चाहिए। लिफाफेे केे ऊपर ’’विज्ञापन संख्या अवष्य अंकित करेें। अन्तिम तिथि के बाद  प्र्राप्त होेने वाले आवेेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

    No comments:

    Post a Comment