शिमला-171003.
अनुबन्ध आधार पर चालक पद हेतु विज्ञापन हिमाचल प्रदेश के सभी हिमाचली बोनार्फाइ ड निवासियों से हिमाचल पथ परिवहन निगम, में अनुबन्ध आधार पर चालक पद की भर्ती हेतु आवदेन निर्धारित पत्र पर आमन्त्रित किए जाते है । जिनका पूर्ण विवरण निम्नलिखित हैः-
चालक (Driver) (अनुबन्ध आधार पर) अस्थाई नियुक्ति 500 पद (120 बैकलाॅग पदों सहित)
शैक्षणिक एवं वाॅंछित योग्यता हि0प्र0 सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से दसवी की परीक्षा उतीर्ण की हो तथा भारी परिवहन वाहन (HTV) का वैद्य लाईसैंस जो कि सार्वजनिक सेवा वाहन बस (PSV Bus) बस चलाने हेतू पृष्ठांकित (Endoresed) किया गया हो, के साथ तीन वर्ष का चालन अनुभव (Driving experience) होना अनिवार्य है
मासिक मानदेय रूपये 6000/ + रूपये 1200/- कार्य सम्पादन प्रोहोत्साहन राशि
आयु सीमा व अन्य वांछित पात्रता:- आवेदक की आयु 01, जनवरी, 2015 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है । अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति आवेदक को आयु सीमा में पाॅच वर्ष की छूट होगी ।
आवेदक का कद (ऊॅर्चाॅइ) 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है ।
आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन लाईसैन्स जिसे सार्वजनिक सेवा वाहन बस चलाने के लिए पृष्ठांकित (Endoresed) किया हो, का वैध लाईसैन्स तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिर्वाय है ।
आवेदक को मु0 200/-रुपये की नकद राशि प्रक्रिया शुल्क के रुप में प्रार्थना पत्र के साथ सम्बन्धित मण्डलीय/क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रार्थी का आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा । आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम के मण्डलीय/क्षेत्रीय कार्या लयों में जमा किये जा सकते हैं । आवेदक को आवेदन पत्र पर अपना मोर्बाइ ल नम्बर लिखना अनिवार्य होगा । प्रार्थी को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा/दैनिक भत्ता देय नही होगा ।
आवदेन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि । तिथि 20.05.2015 गैर जनजाति क्षे़त्रो एवम् 30.05.2015 जनजाति क्षेत्रो के लिए
Application Form
No comments:
Post a Comment