विधुत सेवा आयोग
(उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि.)
बी- 17,जे-रोड,सेक्टर-सी,महानगर विस्तार,लखनऊ-226006
विज्ञापन संख्या : 2/विसेआ/2015/लेखा
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. कअंतगर्त लेखा संवर्ग में विभिन्न वितरण निगमों/ट्रांस्को/केस्को हेतु सामान्य ,अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के समूह "ग " के अराजपत्रित कार्मिको सहायक लेखाकार एवं कार्यालय सहायक-तृतीया(लेखा) के निम्न श्रेणीवार रिक्त पदो पर सीधी के माधयम से प्रतियोगितात्मक परीक्षा द्वारा चयन हेतु निर्धारित योगयता रखने वाले भरतीय नागरिको से आवेदन केवल ऑनलाइन माधयम के द्वारा आमंत्रित है।
सहायक लेखाकार ASSISTANT ACCOUNTANT (UR56, OBC-14, SC-27,ST-03)
वेतन बैण्ड-1 : वेतनमन रु.5200-20200 एवं ग्रेड वेतन रु.3000(अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश कारपोरेशन लि. में लागू नियमानुसार होंगे)
कार्यालय सहायक-तृतीया(लेखा) OFFICE ASSISTANT-III (ACCOUNTS) (UR22, OBC-12, SC-09,ST-01)
वेतन बैण्ड-1 : वेतनमन रु.5200-20200 एवं ग्रेड वेतन रु.2600(अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश कारपोरेशन लि. में लागू नियमानुसार होंगे) .
महत्वपूर्ण तिथियाँ : आवेदन करने की तिथियाँ : 23.03.2015 से 23.04.2015 09.05.2015 (Extended)
ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की तिथियाँ : 25.03.2015 से 25.04.2015 11.05.2015 (Extended)
संभावित परीक्षा माह : मई 2015
No comments:
Post a Comment