(उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 28 सन् 2005 द्वारा स्थापित एक राज्य विश्वविद्यालय)
विज्ञापन सं. II/2015
विश्वविद्यालय में निम्नलिखित शिक्षणेत्तर पदों पर नियुक्ति हेतु अर्ह भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
प्रतिनियुक्ति/सेवा स्थानान्तरण द्वारा
प्रधान सहायक : 01-अना0
वेतनमान : रू09,300-34,800 ग्रेड पे-रू0 4,200/-
लेखाकार : 01-अना0
वेतनमान : रू09,300-34,800 ग्रेड पे-रू0 4,200/-
सीधी भर्ती द्वारा
आशुलिपिक : 01-अना0 01-अनु0जा0 01-अ0पि0व0
वेतनमान : रू05,200-20,200 ग्रेड पे-रू0 2,400/-
कनिष्ठ सहायक : 01-अना0
वेतनमान : रू05,200-20,200 ग्रेड पे-रू0 2,000/-
वाहन चालक : 01-अनु0जा0
वेतनमान : रू05,200-20,200 ग्रेड पे-रू0 1,900/-
आवेदन पत्र के साथ नान-रिफण्डेबल आवेदन शुल्क रूपये रू0 200/- मात्र का बैंक ड्राफ्ट (अनुसूचित
जाति/जनजाति/निःशक्तजनों हेतु रूपये 100/- मात्र) जो कि डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विष्वविद्यालय,लखनऊ के पक्ष में देय हो, संलग्न करना अनिवार्य है।
आवेदकों को भरे हुये आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों एवं बैंक ड्राफ्ट (मूल रूप में) सहित कुलसचिव, डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सेक्टर-डी-1, एल0डी0ए0 कानपु र रोड योजना, लखनऊ-226012 को अंतिम तिथि दिनांक 30.06.2015 को सायं 5.00 बजे तक केवल स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना अनिवार्य होगा। व्यक्तिगत रूप से लाये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें। अंतिम तिथि दिनांक 30.06.2015 के बाद प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें।
No comments:
Post a Comment