राजस्थान उच्च न्यायालय,
जोधपुर
विज्ञापन सं.: रा.उ.न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/रा.न्या.से./सिविल न्या.संवर्ग/2015/254
सिविल न्यायाधीश संवर्ग में सीधी भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा, 2015
सिविल न्यायाधीश संवर्ग में, परिवीक्षा पर ( On Probation) : (Posts 105)
वेतनमान-रूपये 27700.770.33090.920.40450.1080.44770/-
शैक्षणिक योग्यताः-
1. कोई भी अभ्यर्थी सेवा में भर्ती के लिए तब तक पात्र नही होगा जब तक कि वह भारत में विधि द्वारा स्थापित तथा अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के अधीन इस रूप में मान्य किसी भी विश्वविद्यालय की विधि स्नातक (व्यावसायिक) की उपाधि धारित ना करता हो।
2. प्रत्येक अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिन्दी भाषा तथा राजस्थानी बोलियो एवं सामाजिक रूढि़यों (रीति-रिवाज) (Rajasthani Dialects and Social Customs of Rajasthan) का पूर्ण (Thorough) ज्ञान रखने वाला होना चाहिए।
आयुः- आवेदक 1 जनवरी, 2016 को 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका किन्तु 35 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं कर चुका होना चाहिए।
परीक्षा शुल्कः-
आवेदक द्वारा अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क देय होगा:-
(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के आवेदक हेतु रु.250/-
(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रु.150/-
(ग) राजस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक तथा नियमानुसार पात्रता धारक समस्त निःशक्तजनआवेदक हेतु रु.50/-
आवेदन प्रक्रिया:-
आवेदन केवल Online Application के रूप में ही लिये जाएंगे। हाथ से भर कर या अन्य किसी भी रूप में प्रेषित आवेदन-पत्र किसी भी स्थिति में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम दिनांक:- 20.05.2015
ऑनलाईन आवेदन भरने की समय सीमा दिनांक:- 01.05.2015 से दिनांक 21.05.2015 रात्रि 11:59 बजे तक।
No comments:
Post a Comment