जिला सहकारी बैंक लि0, लखीमपुर - खीरी
प्रधान कार्यालय: सिविल लाइन्स, लखीमपुर-खीरी
विज्ञापन संख्याः- 01/2015
जिला सहकारी बैंक लि0, लखीमपुर-खीरी में चतुर्थ श्रेणी (सहयोगी/गार्ड) के निम्नान ुसार रिक्तियों की भर्ती हेतु उ0प्र0 सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम सं0-5(IV)(एक) के अन्तर्गत गठित चयन समिति द्वारा चयन करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-
सहयोगी/गार्ड (कुल पद 59)
पद का वेतनमान : रू. 5950-195/5-6925-255/5-8200 -340/5-9900-400/5-11900/-
शेक्षिक योग्यताः - न्यूनतम् कक्षा पांच उत्तीर्ण।
आयुः- दिनांक 01.01.2015 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। अन ुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी।
शुल्कः- उपर्युक्त पद हेतु आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए रू0 50.00(पचास रू0) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रू0 100.00 (एक सौ रू0) देय होगा। आवेदन शुल्क किसी राष्ट्रीयकृत बैंक/उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक/जिला सहकारी बैंक लि0,लखीमपुर-खीरी द्वारा निर्गत रेखांकित बैंक ड्राफ्ट अथवा डाकघर से निर्गत पोस्टल आर्डर, जो ’संयोजक, चयन समिति, जिला सहकारी बैंक लि0, लखीमपुर-खीरी’ के पक्ष में निर्गत तथा लखीमपुर पर देय हो, के माध्यम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जमा किया जायेगा।
आवेदन पत्र ’संयोजक-चयन समिति एवं सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक लि0, प्रधान कार्यालय सिविल लाइन्स, लखीमपुर-खीरी-262701(उ0प्र0)’ के पते पर डाक द्वारा अथवा बैंक मुख्यालय पर रखे गये बाक्स में किसी भी कार्य दिवस में बैंक कार्यावधि(प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) में जमा किया जा सकता है। निर्धारित प्रारूप पर स्वच्छ लेख से पूर्णरूप से भरा गया हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित दिनांक 06.06.2015 को सायं 5.00 बजे तक बैंक मुख्यालय सिविल लाइन्स, लखीमपुर-खीरी में प्रत्येक दशा में प्राप्त हो जाना चाहिए। डाक अथवा किसी अन्य कारण से विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर बैंक द्वारा विचार नही किया जायेगा, जिसके लिए बैंक उत्तरदायी न होगा। प्रेषित आवेदन पत्र की छायाप्रति अपने पास अवश्य रखें।
Application Form
No comments:
Post a Comment