उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान
सैफई, इटावा.206130(उ0प्र0)
वज्ञापन संख्या: 01/रिम्स एण्ड आर/पैरामेडिकल/2015-16
संस्थान के अधीन संचालित किये जाने वाले पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय में विभिन्न पाठयकर्मो हेतु रिक्त शैक्षणिक पदों को भरे जाने के लिए भारतीय नागरिको से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैंः-
प्रधानाचार्य (पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय) UR-01
वेतनबैण्ड-4 वेतनमान रू. 37400-67000,ग्रेड पे-रू.10000
प्रोफेसर 07 UR
वेतन बेण्ड-4 वेतनमान (रू.37400-67000) ग्रेड पे-8900
एसोसिएट प्रोफेसर 04
(03 UR,01 OBC) 01 UR
वेतन बेण्ड-3 वेतनमान (रू 15600-39100) ग्रेड पे-7600
असिस्टेन्ट प्रोफेसर 11
(06 UR,03 OBC,
02 SC)
वेतन बेण्ड-3 वेतनमान (रू 15600-39100) ग्रेड पे-6600
लेक्चरर 01 UR
वेतन बेण्ड-3 वेतनमान (रू 15600-39100) ग्रेड पे-5400
डमान्स्ट्रेटर/रेजीडेन्ट 05
(01 OBC, 04 SC), 02 UR
वेतनमान (रू 15600-39100) ग्रेड पे-5400
वरिष्ठ शिक्षक 01 UR
वेतनमान (रू 15600-39100) ग्रेड पे-6600
कनिष्ठ शिक्षक 02 UR
वेतनमान (रू 15600-39100) ग्रेड पे-5400
डेमोंस्ट्रेटर 02 UR
वेतनमान (रू 9300-34800) ग्रेड पे-4600
आवेदन शुल्क के रूप में रू.500/- का बैंक ड्राफ्ट किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से ’’वित्तनियंत्रक, पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय, सैर्फइ , इटावा’’ बैंक ऑफ इंडिया, सैफई (शाखा कोड-7281) के पक्ष में देय होगा। बैंक ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
2. रिक्त पद हेतु आयुसीमा 01 जुलाई 2015 को आगणित की जायेगाी। प्रधानाचार्य एवं प्रोफेसर पद हेतु 55 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर पद हेतु 50 वर्ष,असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद हेतु 45 वर्ष तथा लेक्चरर/वरिष्ठ शिक्षक/कनिष्ठ शिक्षक/ डिमान्स्ट्रेटर/रेजीडेन्ट पद हेतु 40 वर्ष तक की आयुसीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन पत्र निदेशक, उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैफई, इटावा-206130 के पते पर पंजिकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा दिनांक 05 मई 2015 सायंकाल 5.00 बजे तक स्वीकार किये जायेगें।
No comments:
Post a Comment