Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • Welcome to BSSC 2015-2016, Jobs for 299 Sub Inspector Last Date Extend : 05.05.2015

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    बिहार कर्मचारी चयन आयोग
    पो0-वेटनरी कॉलेज, पटना-14

    एस0एल0पी0 संख्या-1240-1244/2011 के न्याय निर्णय से आच्छादित अभ्यर्थियों के लिए आरक्षी अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति  हेतु विज्ञापन विज्ञापन संख्या-0511 से संबंधित विस्तृत सूचना

    आरक्षी अवर निरीक्षक (Sub Inspector) (वेतनमान-9300-34800) के 299 रिक्त पदों पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या-1240-1244/2011 में दिनांक-02.02.2011 को पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में नियुक्ति हेतु 223 याचिकाकर्त्ताओं से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

    शैक्षणिक योग्यता - स्नातक अथवा बिहार सरकार द्वारा अभिज्ञात उसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण हो।

    अंतिम तिथि - भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजें कि दिनांक-05.05.2015 की संध्या 05.00 बजे तक। आवेदन पत्र की प्राप्ति में विलम्ब के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा। 

    No comments:

    Post a Comment