Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • sarkari naukri blog, झारखंड लोक सेवा आयोग रांची I 71 चकित्सा पदाधिकारी Medical Officer 2015-16

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    झारखंड लोक सेवा आयोग
    सर्कुलर  रोड,रांची  - 834001 

    विज्ञापन संख्या-05/2013

    चकित्सा पदाधिकारी (मूल कोटि) बैकलॉग नियुक्ति परीक्षा 

    झारखण्ड राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा षिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक-3/विविध-01-63/2012-409(3) दिनांक-27.03.2015 के आलोक में आयोग द्वारा पूर्व प्रकाषित विज्ञापन संख्या- 05/2013 को आंषिक रूप से निम्नरूपेण संषोधित किया जाता है:-

    चिकित्सा पदाधिकारी (मूल कोटि) के रिक्ति के विरूद्ध कुल 71 (इकहत्तर) पदों की बैकलॉग नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं अर्हताधारी भारतीय नागरिकों से विहित-प्रपत्र में Online आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

    चकित्सा पदाधिकारी (मूल का कोटि) Medical Officer (Basic Cadre) : SC-29, ST-07, BC-I-28, BC-II-07.
    वेतनमान - रु.9,300 - 34,800ग्रेड पे रु.5400/-

    अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता :-
    I  शैक्षणिक योग्यता:- आवेदक को भारतीय चिकित्सा परिषद /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय से एम0बी0बी0एस0 की उपाधि प्राप्त करना आवष्यक होगा तथा आवेदक को  चिकित्सक के रूप में भारतीय चिकित्सा परिषद /राज्य चिकित्सा परिषद  से निबंधन संख्या प्राप्त करना भी आवष्यक है।
    II  अनुभव- आवेदक को भारतीय चिकित्सा परिषद /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से कम से कम एक वर्ष की इन्टर्नषिप प्राप्त होना आवष्यक है।

    अंतिम तिथि:-
    आवेदक Online Application System के माध्यम से दिनांक 15.04.2015 से 22.04.2015 रात 12:00 बजे   तक हीOnline आवेदन कर सकते हैं (अगर तकनीकी कारणों से Online Application जमा नहीं कर पाते है तो आवेदक Onlineआवेदन दिनांक 29.04.2015 जमा कर सकते है) तथा Online आवेदन की हस्ताक्षरयुक्त मुद्रित प्रति, एम0बी0बी0एस0 डिग्री प्रमाण पत्र, एम0बी0बी0एस0 अंक पत्र, मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से कम से कम एक वर्ष का इन्टर्नषिप का प्रमाण पत्र, चिकित्सा परिषद द्वारा निर्गत स्थायी निबंधन प्रमाण पत्र, उम्र संबंधी प्रवेशिका  (मैट्रिक) प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष, मैट्रिक अंक प्रमाण पत्र, इंटरमीडियट प्रमाण पत्र, इंटरमीडियट अंक प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्गत विकंलागता प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो), जाति प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो), खेल कूद संबंधी प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो ) एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो) आदि की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति एवं चालान की स्वेहस्ताक्षरित छायाप्रति  साथ आयोग कार्यालय को दिनांक-29.04.2015 संध्या-5:00 बजे  तक भारतीय डाक निबंधित/स्पीड पोस्ट या हाथों-हाथ निष्चित रूप से ’’परीक्षा नियंत्रक, झारखण्ड लोक सेवा आयोग, सर्ककुलर रोड, राँची- 834001 के पते  पर प्रेषित करेंगे। 

    No comments:

    Post a Comment