Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • sarkari naukri 2015 Vijaya Bank Bangalore, 27 Probationary Manager/Chartered Accountants 2015-16

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    विजया बैंक
    प्रधान कार्यालय : 41/2, एम.जी.रोड बेंगलूर - 560001

    भर्ती अधिसूचना सं. 2/2015

    बैंक द्वारा परिवीक्षाधीन प्रबन् धक - चाटेड एका्टेंट्स के पदों की एमएमजी श्रेणी - II में भर्ती के धलए बैंक की बेब साईट www.vijayabank.com के जरिए आवेदन (सिर्फ आनलाइन) आमंत्रित किये जाते है. तदुपरांत ऑन-लाईन पंजीकृर्त आवेदन की मुदिर्त प्रति  (प्रिंट आउट) और संबंधित दस्तावेज  “आन लाइन आवेदन  की प्रक्रिया” के अधीन मद संख्या  (13) में उल्लिखित पते पर भेजें.


    परिवीक्षाधीन प्रबंधक - चार्टेड अकाउंटेंटस : कुल पद 27 
    वेतन मान : रु19400–28100/-
    शैक्षिक अहर्ता : 01.03.2015 को चार्टेड अकाउंटेंटस की अंतिम परीक्षा पास की हो.

    आवेदन शुल्क व डाक प्रभार (अप्रतिदेय) 
    अजा/अजजा/पीड्ब्लूडी अभियर्थियों के लिए रु 50 (सिर्फ डाक प्रभार के लिए).
    अ.पि.व. सहित अन्य सभी अभियर्थियों के लिए रु 300 आवेदन शुल्क जिसमे रु50/- का डाक प्रभार भी शामिल है.

    आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार 08.04.2015 से 29.04.2015 तक (दोनों तिथियों सहित ) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन का अन्य कोई माध्यम स्वीकार  नहीं होगा.

    ऑनलाईन आवेदन करने के बाद,अभियार्थी  ऑनलाइन पंजीकृर्त आवेदन प्रिंट प्राप्त करे. सभी प्रकार से पूर्ण  कंप्यूटर से प्राप्त ऑनलाईन पंजीकृत आवेदन पत्र के प्रिंट आउट की प्रति को सामान्य डाक से बंद लिफाफे मे उसके ऊपर  "APPLICATION FOR THE POST OF PROB. MANAGER- CHARTERED ACCOUNTANT -2015 (Post code No.01) in Vijaya Bank" लिखते हुए निम्नलिखित पते पर भेजना चाहिए – विजया बैंक पी. ओ. बॉक्स संख्या 5136, जी.पी.ओ. बेंगलूर – 560 001

    गतिविधियों की अनुसूची 
    ऑन-लाईन पंजीकरण प्रारंभ होने की तारीख  08.04.2015
    ऑन-लाईन पंजीकरण हेतु अंतिम तारीख  (दूर दराज क्षेत्रों सहित सभी आवेदको के लिए) 29.04.2015
    कंप्यूटर द्वारा जनरेट किये गए ऑन-लाईन आवेदन पत्र के प्रिंट आउट प्राप्त करने के लिए अंतिम तारीख  09.05.2015.
    कंप्यूटर द्वारा जनरेट किए गए ऑन-लाईन आवेदन पत्र के प्रिंट आउट  (दूर दराज क्षेत्रों से)” प्राप्त करने के लिए अंतिम14.05.2015.

    No comments:

    Post a Comment