Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • Apply Online JSSC 2015-16 - Jharkhand Staff Selection Commission,Last Date : 17.04.2015

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग,
    एफ0-49/50, सेक्टर-III  धुर्वा, राँची-834004.

    विज्ञापन संख्या-06/2014

    सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा - 2014

    सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष (कुल पद 20)
    वेतनमान : वेतन बैंड पी॰बी॰ II-रू॰ 9300-34800 ग्रेड वेतन - रू॰ 4200
    न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी॰एस॰सी॰ सिल्क टेक्नोलॉजी (चार वर्षीय डिग्री कोर्स) (सेरीकल्चर/वीभिंग/डाईंग-प्रिंटिंग) की डिग्री अथवा बी॰एस॰सी॰ रेशम/कृषि/वानिकी/वनस्पति विज्ञान या जन्तु विज्ञान के साथ केन्द्रीय रेशम बोर्ड से मलबरी/ननमलबरी में 15 माह का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा।

    ऑन-र्लाइन न आवेदन पत्र को भरना एवं जमा करनाः- ऑन-र्लाइन आवेदन को भरने  के लिए दिए गये दिशा निदेश का अक्षरशः पालन करें। आवेदन पत्र में दी र्गइ  सूचनाओं से पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात् ही आवेदन पत्र को जमा (Submit) करें। आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग की वेबसाइट  www.jssc.in पर  जाए एवं Online Application for AS&Eq.CE-2014 पर click करें तथा आवेदन पत्र भरें। Online आवेदन दिनांक 25.03.2015 के 11.00 बजे पूर्वाहन् से दिनांक 17.04.2015 के संध्या 5.00 बजे तक ही भरे जा सकेंगे। निर्धारित अवधि के बाद व्दसपदम आवेदन नहीं भरे जा सकेंगे।

    भरे  हुए आवेदन पत्र को ऑन-र्लाइन  Submit करने के पश्चात आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले ले तथा इस प्रिंट आउट की छायाप्रति बैंक ड्राफ्ट (मूल रूप में) एवं आवेदन पत्र में वर्णित सभी प्रमाण पत्रो की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करे तथा यथा स्थान आवेदन में दिए गये  रंगीन फोटो की एक प्रति यथा निर्धारित स्थान पर साट कर एवं साटे गये  फोटोग्राफ पर अपना हस्ताक्षर इस तरह करें कि आधा हस्ताक्षर फोटो पर एवं आधा आवेदन पत्र पर हो। पूर्ण आवेदन स्पीड पोस्ट द्वारा निम्न पते पर भेजे ताकि आयोग कार्यालय में दिनांक 30.04.2015 को अपराहन 5.00 बजे तक निश्चित रूप से प्राप्त हों  जाय। दिनांक 30.04.2015 के निर्धारित समय के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
    पताः-प्ररीक्षा नियंत्रक,झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग,एफ-49/50, सेक्टर-IIIधुर्वा, राँची-834004.

    No comments:

    Post a Comment