उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,
लखनऊ,उत्तर प्रदेश
विज्ञापन संख्या-4-परीक्षा/2014-15
आशुलिपिक (सामान्य-चयन) परीक्षा 2015
आशुलिपिक (Stenographer) : वेतनबैण्ड 5200-20200 ग्रेड पे-2800 (कुल पद 635)
अनिवार्य अर्हता(शैक्षिक)- आशुलिपिक पद हेतु विहित अनिवार्य अर्हताए निम्नवत् होनी आवशयक है:-
(एक) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा अवशय उत्तीर्ण की हो।
(दो) हिन्दी आशुलेखन और हिन्दी टंकण में क्रमश 80 शब्द प्रति मिनट और 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवशयक है।
(तीन) डी0ओ0ई0ए0सी0सी0 सोसाइटी द्वारा संचालित सी0सी0सी0 पाठ्यक्रम अवश्य उत्तीर्ण की हो
या
माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित कम्प्यूटर पाठ्यक्रम या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर पाठ्यक्रम अव‟य उत्तीर्ण किया हो।
आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि 16-03-2015
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि 17-04-2015
आवेदन स्वीकार सबमिट किये जाने की अन्तिम तिथि 21-04-2015
आनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 13-03-2015
परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 15-04-2015
No comments:
Post a Comment