Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • sarkari naukri blogspot 2015 JSLPS, 365 Community Coordinator Last Dare : 30.03.2015

    sarkari naukri 2015
    Jharkhand State Livelihood Promotion Society
    P.o. 75,G.P.O,Ranchi-834001

    आजीविका भारत व राज्य सरकार के द्वारा गरीबी उन्मूलन की दिशा में प्रारंभ किया गया परियोजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय विशेषकर गरीब तबके के लोगों को उनके जीविकोपार्ज न के  लिए समुचित अवसर उपलब्ध कराना है। परियोजना के द्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए परियोजना को ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर कार्य करनें वाले कर्मठ तथा समर्पित युवाओं की जरूरत है। नीचे दिये गये  विवरणानुसार सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator) पद हेतू योग्य अभ्यर्थि यों द्वारा अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं:

    सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator) (Posts 365).
    पद हेतु कार्य विवरणी, योग्यता एवं अर्हता: सामुदायिक समन्वयकों को समुदाय के साथ मिलकर 7 से 10 गांवों के  गरीबों को चिह्नित करने, उन्हें स्वयं सहायता समूहों के रूप में संगठित करने तथा उनकी क्षमतावर्द्धन का काम करना होगा। इस संदर्भ में Matriculation या उससे अधिक की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी, जिन्हें स्वयं सहायता समूह अथवा गरीबो  के आजीविका बढ़ाने के क्षेत्र में कम से कम दो साल का पूर्णकालिक अनुभव हो,आवेदन कर सकते हैं।

    मानदेय: इस पद के लिएएएक मुश्त मासिक वेतन रू.8000/- रुपये निर्धा रित है।

    आवेदन पत्र निम्नांकित पते पर केवल साधारण डाक द्वारा भेजे जा सकते हैं -
    पोस्ट बॉक्स संख्या - 75, जी0पी0ओ0, राँची-834001;

    आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.03.2015

    No comments:

    Post a Comment