Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • sarkari naukri 2015-2016 TGT Model School in Uttar Pradesh

    sarkari naukri
    टी0जी0टी0 - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति
    अनिवार्य 
    (1) शैक्षिक 
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
    (ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
    (ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय:- इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
    (घ) टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:- रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।

    (2) प्रशिक्षण 
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
    (3) वरीयमान
    कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
    हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता

    (ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता निम्न में से कोई एक:-

    1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्याता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
    2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
    (क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा अथवा
    (ख)  प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा अथवा
    (ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा। अथवा
    (घ) माधो संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍) अथवा
    (ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा अथवा
    (च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
    (ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता निम्न में से कोई एक:-

    1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट अथवा

    2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
    (क)  ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि अथवा
    (ख)  राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट अथवा
    (ग)  हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा

    आवेदन शुल्क
    (क)  सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिये रू0 200/- आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित किसी भी चयनित बैंक की शाखा में ई- चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इण्टरनेट बैंकिग की सुविधा के माध्यम से सम्बन्धित मण्डल के लिये जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात आवेदक द्वारा अपने ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को ऑन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
    (ख)  विकलांग आवेदकों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

    महत्वपूर्ण तिथियाँ 
    विज्ञप्ति का प्रकाशन : 17.03.2015 
    ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि : 17.03.2015 
    ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि : 06.04.2015 
    आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि : 06.04.2015 
    ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 06.04.2015 
    आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 07.04.2015

    No comments:

    Post a Comment