Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • sarkarinaukri 2015 - http://upsssc.gov.in/ 3467 Junior assistant कनिष्ठ सहायक in UPSSSC 2015-16

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, 
    लखनऊ

    विज्ञापन संख्या-3-परीक्षा/2014-15
    कनिष्ठ सहायक (सामान्य-चयन) परीक्षा 2015 

    कनिष्ठ सहायक (Junior assistant) कुल पद : 3467 
    कनिष्ठ सहायक वेतनबैण्ड 5200-20200 ग्रेड पे-2000 के बिन्दु-7 की तालिका में दिखाये गये 24 विभागों के सम्मुख अंकित श्रेणीवार विवरण के अनुसार रिक्त पदो के सापेक्ष चयन हेतु भारत के नागरिकों से सामान्य-चयन के अन्तर्गत आन लाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। समस्त 24 विभागों के लिए अभ्यर्थी को केवल एक ही आवेदन करना है।
    आयु गणना की निश्चायक तिथि एक जुलाई, 2015 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2015 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उसका जन्म 02 जुलाई, 1975 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 1997 के बाद नहीं होना चाहिए। 

    पद हेतु विहित अनिवार्य अर्हता निम्नवत् हैः-
    (एक) माध्यमिक शिक्षा परिशद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
    (दो) हिन्दी और अग्रेंजी टंकण में क्रमशः 25शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रतिमिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है।
    (तीन) डी.ओ.ई.ए.सी.सी.सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर प्रचालन में सी.सी.सी. प्रमाण-पत्र या किसी सरकार द्वारा मान्यता किसी संस्था द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया कोई प्रमाण-पत्र।

    परीक्षा शुल्क बैक में जमा करने की अन्तिम तिथि 18.03.2015
    आवेदन स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि...23.03.2015

    No comments:

    Post a Comment