Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • Welcome to VYAPAM 2015-2016 Carrer for 1333 Grade-IV Last Date : 05.06.2015

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, भोपाल
    चयन भवन, मेन रोड नं. 1, चिनार पार्क (ईस्ट), भोपाल - 462011

    भृत्य/चैकीदार एवं अन्य समकक्ष संवर्ग (चतुर्थ श्रेणी) के पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2015

    भृत्य/चैकीदार एवं अन्य समकक्ष संवर्ग (चतुर्थ श्रेणी) : कुल पद 1333

    पात्रता की शर्तें यथा शैक्षणिक/तकनीकी/व्यावसायिक अर्हताएं:-
    अभ्यर्थी को उसके द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को मांगकर्ता विभाग के विभागीय
    भरती नियमों के उपबंधों के अनुसार शैक्षणिक/तकनीकी/व्यावसायिक अर्हता धारण करना अनिवार्य होगा, इस प्रकार की योग्यता का उल्लेख मांगकर्ता विभाग द्वारा मण्डल को भेजे गए मांग पत्र में अनिवार्य रूप से किया गया है। भृत्य/चैकीदार एवं अन्य समकक्ष पदों के विभिन्न विभागों की परीक्षा के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक अर्हता अनिवार्य होंगी, अर्थात् -  मध्यप्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग के पत्र क्रमांक सी-3-06/2011/3/एक भोपाल, दिनांक 18.05.2011 के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

    आयु सीमा - उन समस्त पदो ं के लिए जिनके लिए व्यापम ं संयुक्त भर्ती  परीक्षा आयोजित कर रहा है, न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु-सीमा 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़े वर्गो, विभागों/निगमों/मण्डलों /आयोगों/स्वायत्तशासी निकायो ं/होमगार्ड में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी संशोधन लागू समझे जाएंगे। आयु सीमा की गणना भर्ती के चालू वर्ष की 1 जनवरी की स्थिति में की जाएगी:

    आवेदन शुल्क :
    अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिये रु. 300/-
    अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिये ( केवल म.प्र. के मूल निवासियो के लिये ) रु. 150/- 

    सीधी भर्ती - बैकलाॅंग
    बैगा, सहारिया एवं भारिया विशेष अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये 
    कोई शुल्क नही

    आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि 06.05.2015
    आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 05.06.2015
    आवेदक द्वारा आॅनलाईन आवेदन-पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि 06.06.2015
    आवेदक द्वारा आॅनलाईन आवेदन-पत्र में संशोधन करने की अ ंतिम तिथि 12.06.2015
    परीक्षा दिनांक व दिन 12.07.2015 (रविवार)

    No comments:

    Post a Comment