Welcome to Sarkari Naukri 2015-2016 - (Sarkari Naukri) - Application Form 2015-16
.
  • Sarkari Naukri
  • Google+
  • भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ 2015 के दौरान सीधी भर्ती ग्रामीण डाक सेवक

    http://sarkarinaukrimob.blogspot.in/
    भारतीय डाक विभाग
    कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ परिमंडल रायपुर - 492001

    क्रमांक स्थापना/ग्रा. डा. से. भर्ती परीक्षा/2015-16/भाग-1

    ग्रामीण डाक सेवक (शाखाडाकपाल एवं अन्य ग्रामीण डाक सेवक) संवर्ग के लिये 

    2015 के दौरान सीधी भर्ती  (खुले बाजार से ) हेतु अधिसूचना

    आयु:- अधिसूचना जारी तिथि के आधार पर आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। अतिरिक्त पिछडा वर्ग के उम्मीद्वार को अधिकतम आयु में 3 वर्ष का छूट एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 5 वर्ष का छूट नियमानुसार देय होगी यदि वे संबंधित समुदाय के लिए आरक्षित रिक्त पद हेतु आवेदन करते है।

     शैक्षणिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड द्वारा संचालित स्कूल से 10+2 पद्वति में10 वी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
    चयनित उम्मीदवार को ग्रामीण डाक सेवक के अनुमोदित केटेगरी के लिए मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर ट ट्रेनिंग संस्था से 60 दिन अवधि का बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी बोर्ड/ युनिवर्सिटी केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्था से कम्प्यूटर ट ट्रेनिंग प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। यदि उम्मीदवार मेट्रीक्यूलेशन अथवा कक्षा 12 वी अथवा उच्च शैक्षणिक योग्यता के दौरान विषय के तौर पर कम्प्यूटर का अध्ययन किया है तो उसे बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज प्रमाण पत्र/अंकसूची प्रस्तुत करना होगा।

    छत्तीसगढ परिमंडल के अंतर्गत विभिन्न डाक संभागों में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अनुलग्नक -1 में संलग्न निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित  किया जाता है। आवेदन का प्रारूप डाक विभाग के बेबसाइट पदकपंचवेजण्हवअण्पद से भी डाउनलोड किया जा सकता है। संभागों के रिक्त पदों का विवरण जहां भर्ती किया जाना है अनुलग्नक -2 में दर्शाया गया है। संभाग में आवेदन प्राप्ति की

    अंतिम तिथि 14.06.2015 है इसके बाद प्राप्त आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। एक उम्मीदवार केवल एक संभाग में आवेदन कर सकता ह

    स्पीड पोस्ट से आवेदन भर्ती कार्या लय/संभाग में प्राप्त होने की अंतिम तिथि (14.06.2015)


    Application Form

    No comments:

    Post a Comment